विद्यालय में जो शिक्षा दी जा रही है वो लोगों को पड़ा लिखा गमार बना रही हैं...
Photo by Max Fischer |
शिक्षित और पड़े लिखे लोगों को देखकर मुझें शिक्षा से नफरत होती जा रही है की कम से कम जो व्यक्ति शिक्षित नहीं होता तो वो ह्रदय से निर्मल तो होता है निरहंकारी तो होता है उसमें अकड़ तो नहीं होती अपने से बड़ो के प्रति सम्मान का भाव तो रखता है तो क्या इतना ही काफी नहीं हैं
लेकिन जब मैं किसी शिक्षित व्यक्ति को देखता हूँ पड़े लिखें व्यक्ति को देखता हूँ तो वो दो कौड़ी की कुछ दस बारह मैं 90 , 95 प्रतिशत बना लेने या कुछ डिग्रीयों को प्राप्त करलेने से या कुछ दो चार प्रमाण पत्र हांसिल करलेने से वो सोचता है कि मैं शिक्षित हो गया पड़ लिख गया लेकिन होता इसका विपरीत है
जो व्यक्ति जितना अधिक पढ़ लिख जाता है वो उतना ही अहंकार और अपूर्व अकड़ से भरता चला जाता क्योंकि जो शिक्षा हमें दी जा रही है वो शिवाय महत्वकांशी बनाने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करना एक दूसरे को दबाकर आंगे बढ़ने के अलाबा और कुछ भी नहीं सिखा रही है
क्योंकि पिछले तीन वर्षों में जबसे में घर आया हूँ तबसे मैने भी बहुत कुछ इसतरह की झलक देखी है लेकिन आज मैं बेसा बिल्कुल भी नहीं रहा जैसा विद्यालय से निकलते समय था क्योंकि जो शिक्षा मैने विद्यालय से अर्जित की उस शिक्षा को मैं पूर्णतः भुला चुका हूँ
क्योंकि उस शिक्षा ने निरंतर मुझें महत्वकांशी और शिबाय प्रतिस्पर्धा के और दुसरे को दबाकर आंगे बढ़ने के अलाबा और कुछ न सिखा सकी इसलिए हमारी पड़े लिखे लोगों से शिक्षित लोगों से बनती नहीं
और हमेशा अपनी पूरी कोशिश करता हूँ कि शिक्षित लोगों से दूर रहूं क्योंकि मैं शिक्षित और पढ़े लिखे लोगों को पढ़ा लिखा गमार कहता हूँ क्योंकि शिक्षित लोगों के लिए इससे अधिक सम्मानीय शब्द मेरे पास नहीं है ...
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know