विवाह के संबंध में कुछ जरूरी बातें :)
मेरी समझ कहती हैं विवाह की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष होना चाहिए जिससे व्यक्ति विवाह की उम्र तक पहुँचते,पहुंचते कई स्त्रियों/पुरुषों से संबंध रख सके जिससे व्यक्ति कई तरह के स्त्री/पुरूषों को भलीभांति जान सके समझ सके नये नये लोगों से मिले प्रेम करे हर प्रकार से लोगों को जाने समझे और फिर धीरे धीरे व्यक्ति विवाह करने के लिए सही अर्थों में योग्य हो जाएगा फिर व्यक्ति परिस्थितियों को समझने में और दूसरे को समझने में परिपक्क हो जाएगा तत्पश्चात हमें गहरे अर्थों में विवाह करने का अधिकार हैं विवाह करने के लिए जबान हो जाना या 18 वर्ष से अधिक का हो जाने से ही व्यक्ति विवाह के योग्य नहीं कहलाता बल्कि अभी तो उसने कुछ भी जाना समझा ही नहीं सही अर्थों में अभी उसे लोगों की समझ ही नहीं बल्कि हमारे समाज में तो लोग जैसे ही कुछ 2 , 4 पैसे कमाने लगते हैं नौकरी करने लगते हैं तो बच्चों के माता पिता उसका विवाह करने को तैयार हो जाते हैं कोई भी माता पिता विवाह से पहले बच्चों से नहीं पूंछता की बेटा अभी तक तुमनें कभी किसी लड़का/लड़की को थोड़ा बहुत जाना समझा भी हैं या...